LIC IPO से करनी है कमाई तो फटाफट खुलवाएं ये खाता, यहां जानें पूरा प्रोसेस

LIC का IPO इस साल अक्टूबर के बाद आने की संभावना है. LIC आईपीओ में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो आपको डीमैट अकाउंट ( Demat Account) खुलवाना होगा. बिना डीमैट अकाउंट आप एलआईसी आईपीओ में निवेश नहीं कर पाएंगे. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) का आईपीओ ( IPO) लाने की घोषणा की है. सभी निवेशकों की नजर इस आईपीओ पर है. LIC का IPO इस साल अक्टूबर के बाद आने की संभावना है. आईपीओ का कुछ हिस्सा LIC पॉलिसी होल्डर के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. अगर आप भी LIC आईपीओ में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो आपको डीमैट अकाउंट ( Demat Account) खुलवाना होगा. बिना डीमैट अकाउंट आप एलआईसी आईपीओ में निवेश नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं क्या डीमैट और कैसे खुलेगा खाता ? क्या है Demat Account? मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. डीमैट अकाउंट किसी बैंक अकाउंट जैसा ही होता है , अंतर सिर्फ इतना ही है कि बैंक अकाउंट में पैसों का लेनदेन होता है. जबकि Demat Account में शेयरों का लेनदेन होता है। जैसे बैंकों में पैसा सुरक्षित रहता है , वैसे ही डीमैट अकाउंट मे